सीईओ ऋतू माहेश्वरी को ‘नोवरा राष्ट्रीय सम्मान’

नॉएडा – आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने नॉएडा प्राधिकरण की सीईओ और आईएएस अधिकारी श्रीमती ऋतू माहेश्वरी को ‘नोवरा राष्ट्रीय सम्मान ‘ से अलंकृत किया , इस दौरान उन्हें पुष्प गुच्छ और शॉल भी भेंट दिया गया , संस्था की ओर से अध्यक्ष श्री रंजन तोमर  ने कहा की सीईओ महोदया के आने के बाद नॉएडा की सूरत और सीरत दोनों बदले हैं , जहाँ शहर तीन सौ से ऊपर की रैंकिंग से पहले पायदान पर पहुंचा है  वहीँ ग्रामीण इलाकों में सार्वजानिक शौचालय , खेल की बेहतर सुविधाएं , ओपन जिम आदि सुविधाएं मिलने लगी हैं , घर घर कूड़ा उठाने गाडी आ रही है वहीँ प्लास्टिक से सड़कों का निर्माण भी शुरु हुआ है , कम्पोस्टिंग के माध्यम से पर्यावरण की भी देखरेख हो रही है।किसानों की समस्याएं भी धीरे धीरे ही सही सुलझ रही हैं ,  संस्था के महासचिव श्री पनीत राणा ने कहा की कोरोना काल में भी नॉएडा प्राधिकरण द्वारा अद्वितीय कार्य किये गए  जैसे प्राधिकरण की रसोई , जिसके कारण आम जनमानस को फ़ायदा पहुंचा।  श्री अजय चौहान , उपाध्यक्ष ने कहा की नोवरा राष्ट्रीय सम्मान संस्था द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है और संयोग से पहला स्मृति चिन्ह सीईओ महोदया को ही दिया गया है , इस दौरान संस्था के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री नितीश चौहान भी उपस्थित रहे।
सीईओ श्रीमती ऋतू माहेश्वरी ने कहा के नोवरा द्वारा दिए गए सम्मान की वह आभारी हैं और लगातार इसी प्रकार आम जनता के प्रति कार्य करती रहेंगी जिससे   पंक्ति में सबसे अंत में खड़ा व्यक्ति  भी लाभान्वित हो सके।