गौतमबुद्ध नगर प्रशासनिक महकमे में हुआ बड़ा बदलाव, कई अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा(31–07–2022):  गौतम बुद्ध पुलिस कमिश्नर ने अफसरों को लेकर बड़ा बदलाव किया है। पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने जिले में कई अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, सहायक आयुक्त, स्तर के अफसर तक भी शामिल है।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर में तीन जोन नोएडा , सेंट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा है, पुलिस कमिश्नर की स्थापना होने से लेकर अब तक नोएडा और सेंटर नोएडा में कोई बदलाव नहीं किया गया था। जिले से बाहर तबादले होने के कारण ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी तीन बार बदले जा चुके हैं, अब पहली बार पुलिस कमिश्नर ने तीनों जोन के डीसीपी एक साथ बदले हैं।

जानिए गौतम बुद्ध नगर में किन अधिकारियों का हुआ तबादला

हरीश चन्दर  अभी तक नोएडा सेंट्रल के डीसीपी पद पर तैनात थे अब उनका तबादला डीसीपी नोएडा कर दिया गया है।

राजेश एस अभी तक नोएडा के डीसीपी थे लेकिन अब उनका तबादला डीसीपी सेंट्रल नोएडा हो गया है।

डॉ मीनाक्षी कात्यान ग्रेटर नोएडा की डीसीपी थी अब डॉ मीनाक्षी कात्यायन का तबादला पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा कर दिया गया है।

अभिषेक वर्मा अभी कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आए थे अब वह पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पद को संभालेंगे।

राम बदन सिंह को पिछले दिनों राज्य सरकार ने तबादला करके गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर भेजा था, अब राम बदन सिंह पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त अपराध के दायित्व को भी संभालेंगे ।

गौतम बुध नगर के तीन एडिशनल डीसीपी का भी  हुआ है तबादला

आशुतोष त्रिवेदी अभी  अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, अब वह अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अंकिता शर्मा आईएएस अफसर है अभी तक वह नोएडा में एसीपी फर्स्ट पर तैनात थे, लेकिन अब उन्हें प्रोन्नत करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा बनाया गया है।

रणविजय सिंह पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू होने से पहले ही गौतम बुद्ध नगर में अपर पुलिस अधीक्षक थे। पुलिस कमिश्नर बनने के बाद उन्हें नोएडा जोन का एडिशनल डीसीपी बनाया गया था ।अब आशुतोष द्विवेदी की जगह पर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी रणविजय सिंह को सौंपी गई है।