प्रधानमन्त्री मोदी के निर्देशानुसार नव भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हूँ: जन्मदिवस समारोह में बोले डॉ महेश शर्मा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा ( 01/10/2022): जन्मदिवस व्यक्ति विशेष के जीवन में अत्यधिक महत्त्व रखता है और भारत की सामजिक संरचना ऐसी है की जन्मदिवस किसी विशेष व्यक्ति या जन भावना से जुड़े नेता का हो तो उसको लेकर एक अलग ही उत्साह नजर आता है|

ऐसा ही कुछ दृश्य था दिनांक 30 सितंबर 2022 को एमिटी यूनिवर्सिटी के सभागार में जहाँ गौतम बुध नगर नोएडा के सांस डॉ महेश शर्मा का ६३वा अवतरण दिवस मनाया गया| महेश शर्मा फैन क्लब द्वारा आयोजित इस समारोह में कई लोगों ने अपनी अपनी शुभकामनाएं दी|

 

भारी संख्या में वहां मौजूद जनता का कहना था की डॉ महेश शर्मा ने नोएडा के विकास को बुलंदियों तक पहुंचाया है और वह सभी के लिए अत्यंत विशिष्ट हैं। डॉ शर्मा भारत सरकार में कला पर्यटन एवं उड्डयन राज्य मंत्री रह चुके हैं, तथा आज भी सांसद के रूप में लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। और यही कारण है कि लोगों के प्रति उनका स्नेह और अपनापन देखते ही बनता है.

इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों ने डॉक्टर महेश शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी. समारोह में मौजूद टेन न्यूज़ संस्थापक गजानन माली, एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अशोक चौहान, राजेश्वरी आनंद चौहान, अमरेश भाटी, कवि संजीव त्यागी, आयोजक प्रशांत जी भदोरिया, इंद्रानी मुखर्जी, मनोज शर्मा, संजय बाली आदि ने डॉ शर्मा के उत्तम भविष्य एवं स्वस्थ्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित करी.

 

अभिनंदन एवं सम्मान समारोह के अंतर्गत माँ काली पाठ, स्वागत गान, संगीत, नृत्य के कार्यक्रम रखे गए थे.

दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत संस्कृत गीत “शुभम करोति कल्याणम आरोग्यम् धनसंपदा” तथा राष्ट्रगान जन गण मन से हुई|

सांसद महेश शर्मा ने सभागार में आते ही एक-एक कर सभी से मुलाकात करी. अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन तथा अब तक के सफर पर प्रकाश डाला|

 

डॉ शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे अब तक के नोएडा में 40 वर्षों का सफर बहुत ही शानदार रहा| एक शिक्षक पुत्र से चिकित्सक, सांसद और मंत्री बनना अपने आप में लोगों का आशीर्वाद है और घर के संस्कार लोगों के प्यार ने मुझे आज बहुत कुछ दिया है|

सनातन धर्म के महत्व और जनसेवा के महत्व पर चर्चा करते हुए डॉक्टर महेश शर्मा ने एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति संस्थापक डॉ अशोक चौहान जी का भी आभार व्यक्त किया|

 

कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कवि एस एन गर्ग ने कविता पाठ करते हुए सामजिक सम्मान पर बातें की.

उन्होंने कविता पाठ करते हुए कहा कि ” समाज उनका ही करता है सम्मान जो समाज को लौटते हैं, कुछ पद चिन्हों पर चलते हैं…. कुछ पदचिन्ह बनाते हैं|”

आगे डॉ अशोक चौहान ने अपने संबोधन में भारत को सुपर पावर बनाने के लिए सभी को शिक्षित करने और इस क्षेत्र में क्रांति लाने पर बल दिया.

 

इस अवसर पर मेजर जनरल जेपी सिंह ने संस्थापक डॉ श्री अशोक चौहान, एमिटी यूनिवर्सिटी को कार्यक्रम के सफल क्रियानवन के लिए धन्यवाद दिया और डॉ महेश शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा की तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार|

वीर रस के कवि संजीव त्यागी ने भी डॉक्टर महेश शर्मा को शुभकामना देते हुए काव्यपाठ किया.

 

इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने अपने अपने संगठनों द्वारा डॉक्टर शर्मा का अभिनंदन कर शुभकामनाएं प्रेषित करी.

समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर अनु सिन्हा की टीम के कथक कलाकार अमन एवं अंशिका द्वारा अपनी प्रस्तुति दी |