लावारिस हालात में घूम रही लड़की को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंपा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (12/10/2022): मंगलवार, 11 अक्टूबर को ट्वीटर पर सुनील नागर नाम के एक यूजर द्वारा धूम जीटी रोड़ पर लावारिस हालात में घूम रही एक 14-15 वर्षीय बालिका जो मानसिक रूप से अवस्थ प्रतीत हो रही थी, के सम्बन्ध में ट्वीट किया गया था।

इस ट्वीट का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त, महिला सुरक्षा के निर्देशन मे थाना ए0एच0टी0यू पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर उक्त बालिका उम्र 14 वर्ष को अपनी संरक्षण मे लिया गया एवं उसकी माता के बारे में जानकारी कर उनसे वार्ता की गयी।

माता द्वारा बताया गया की उनका पति व बेटा उनसे अलग रहते है, 11 वर्ष पूर्व वह अपनी 03 लड़कियों को साथ लेकर जनपद गाजियाबाद में आयी थी तथा अब वह थाना बादलपुर क्षेत्रांतर्गत धूममनिकपुर में रह रही है। बड़ी दो लड़कियाँ की शादी कर दी गयी है एवं इस बालिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिसका कई बार ईलाज भी कराया जा चुका है। थाना ए0एच0टी0यू0 प्रभारी द्वारा बालिका के बारे में चैयरमैन बाल कल्याण समिति को विस्तृत जानकारी दी गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि बालिका को उसकी माता को हिदायत करते हुये सुपुर्द कर दें तथा दिनांक 12/10/2022 को चाईल्ड लाईन, ग्रेटर नोएडा के माध्यम से बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कराये जिसके लिए बाल कल्याण समिति ग्रेटर नोएडा को अवगत कराया गया है।

बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उसकी माता की सहमति से इलाज व अन्य व्यवस्था करायी जायेगी।