नोएडा प्राधिकरण द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी, अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (08 दिसंबर 2022): नोएडा प्राधिकरण द्वारा निरंतर रूप से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को ककराला गांव के हरनंदी डूब क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।

10 करोड़ के भूखंड को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

नोएडा प्राधिकरण द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ किए गए इस कार्रवाई में कुल सात हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान लोगों द्वारा आंशिक विरोध किया गया लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल होने के कारण कार्रवाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल सात के वरिष्ठ प्रबंधक और भूलेख विभाग के डिप्टी कलेक्टर विनीत मिश्रा की अगुआई में कार्रवाई की गई।

नोटिस समयावधि पूर्ण होने के बाद की गई कार्रवाई

बता दें कि ककराला स्थित हरनंदी डूब क्षेत्र में प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण हटाने के लिए लोगों को पूर्व में ही नोटिस जारी किया गया था। समयावधि पूर्ण होने के बाद बुधवार को प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान खसरा नंबर 734 पर कुछ कच्चे मकान और 8 से 10 दुकानों को हटाया गया।।