गौतमबुद्ध नगर में फिर एकबार पांव पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 106 नए मामले

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26/04/2023): दिल्ली एनसीआर समेत देशभर में कोरोना एकबार फिर पांव पसार रहा है। गौतमबुद्ध नगर जिले में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गौतम बुद्धनगर में पिछले 24 घंटों में 1762 लोगों की कोरोना की जांच की गई ‌और जांच में कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 159 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब कुल मिलाकर जिले में सक्रिय मामलो की संख्या 670 हो गई है। जिसमें 28 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटों में 11 कोरोना संक्रमित बच्चों मिलें हैं।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में कोविड के लक्षण वाले लोगों की जांच शुरू कर दी है। वहीं जिले में पिछले 24 घंटों में सरकारी और निजी अस्पतालों में लगभग 1762 संदिग्धों की जांच हुई है।

गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी जिले में बढ़ते हुए कोरोना मामले को देखते हुए जिले वासियों से अपील की है कि सतर्कता और समझदारी ही बचाव है, कृपया अपना ध्यान रखें, मास्क का प्रयोग करें, भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें।।