सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं योजनाओं के कुशल कार्यान्वयन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26 अप्रैल 2023): गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा निजी स्कूलों की मनमानी की खिलाफ लगातार मुखर होकर कार्रवाई कर रहे हैं और साथ ही सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा गुणवत्ता में सुधार एवं योजनाओं के सफल कार्यान्वयन को लेकर प्रयासरत हैं। इस बाबत जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें कई अहम निर्देश दिए।

बैठक में दिए ये अहम निर्देश

1. छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।

2. निपुण मिशन के लक्ष्य को ससमय पूरा करें।

3. DBT को पूरी तरह से लागू करें।

4. स्कूलों को उच्च स्तर पर लाने के समस्त प्रयास किये जाएं।

5. कायाकल्प में स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराया जाए।

6. स्कूलों की स्थिति सुधारने में CSR की भी मदद ली जाए।

7. सभी लोग समन्वित प्रयास करें जनपद को उच्च स्थान पर लाना है, सभी मेहनत कर बच्चों को शिक्षा के उच्चतम स्तर पर लाएं।

8. सभी शिक्षक मेहनत करें, एक दूसरे से सीखें, एडाप्ट करें और उसे सुधार कर छात्रों को भी सिखाएं।।