नोएडा: मकान के बेसमेंट में गिरने से चार साल के मासूम की मौत, एक मजदूर घायल

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (01/05/2023): नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीते रविवार को नोएडा के सेक्टर-121 एफएनजी बिहार कालोनी में एक मकान की नींव खोदते समय एक बड़ा हादसा हो गया। नींव खोदते हुए एक मजदूर और एक 4 साल का बच्चा मिट्टी के नीचे दब गया। वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और कड़ी मेहनत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में मकान के मालिक ने दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और वहीं दूसरा मजदूर मामूली घायल हुआ और इलाज के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई।

मीडिया से बातचीत करते हुए नोएडा फेस-3 कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि नोएडा क्षेत्र के सेक्टर 121 में स्थित एफएनजी विहार कॉलोनी में नरेश कुमार के मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा था। करीब 6 दिन से पुराने मकान की मरम्मत चल रही थी और रविवार, 30 अप्रैल को मकान के बेसमेंट की नींव में खुदाई का काम चल रहा था। तभी एक 4 साल का बच्चा खेलते समय बेसमेंट की नींव में जा गिरा और उसको बचाने के एक अन्य मजदूर भी बेसमेंट की नींव में कूद गया। दोनों की चीख-पुकार सुनकर मालिक ने पुलिस को फोन किया और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 4 साल के बच्चें को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अन्य मजदूर मामूली घायल हुआ था। जिसकी उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है। वहीं इस मामले में मृत के परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।।