2 वर्षों में देश को मिलेंगे 14 हज़ार से ज़्यादा रेल कोच

नॉएडा – अगले दो साल में देश को 14 हज़ार से ज़्यादा  रेल कोच निर्मित होकर मिलने जा रहे हैं , रेलवे की सूरत बदलने के प्रयासों में बड़ा कदम माना जा रहा है , श्री  रंजन तोमर ने 2022 – 23 और 2023 -24 के दौरान निर्मित होने वाले कोचों की जानकारी मंत्रालय से मांगी थी , जिसके जवाब में मंत्रालय कहता है की 2022 -23  में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई , रेल कोच फैक्ट्री ,कपूरथला , एवं मॉडर्न कोच फैक्ट्री , राइ बरैली में निर्मित हो रहे कोचों की जानकारी दी है।
2022 -23 में जहाँ इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में विभिन्न प्रकार के कोच जिनमें रैपिड मेट्रो ,तेजस , डबल डेकर समेत अन्य कुल 3890 कोच निर्मित हुए , जबकि रेल कोच फैक्ट्री ,कपूरथला में इन सब तरह के 1885 कोच बने , जबकि मॉडर्न कोच फैक्ट्री , राई बरेली में 1745 कोच बने , इन तीनों फैक्ट्री में 7520 कुल कोच बने।
जहाँ तक बात है 2023 -24 की है वो उसमें इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में 3549 कोच प्रस्तावित हैं , जबकि रेल कोच फैक्ट्री  1762 कोच एवं मॉडर्न कोच फैक्ट्री में 1667 कोच बनेंगे , इन तीनों को मिलाकर 6978 कोच बनेंगे।
इन आंकड़ों से साफ़ होता है की देश में रेलवे आमूलचूल परिवर्तन की तरफ बढ़ रहा है , जहाँ  वन्दे भारत जैसी आधुनिक रेल देश में चल रही हैं वहीँ पुरानी रेलों का भी नवीनीकरण हो रहा है , जो देश की तरक्की में बेहद कारगर है।