AKTU NEWS: सत्र 2022 – 23 रेगुलर और कैरी ओवर विषय के प्रथम चरण की परीक्षा स्थगित, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 मई 2023): डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश ने हाल ही में एक सूचना पत्र के जरिए परीक्षाओं को स्थगित करने की बात कही है। विश्वविद्यालय द्वारा 2022 – 23 के सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टर में पढ़ रहे छात्र छात्राओं की प्रथम चरण की परीक्षाएं 23 मई 2030 से आयोजित कराए जाने की सूचना दी गई थी।

उन्हीं परीक्षाओं की तिथि के समीप खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 10 मई 2023 को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के आयोजन करने की सूचना प्रेषित की थी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का आयोजन दिनांक 25 मई 2023 से दिनांक 3 जून 2023 तक लखनऊ, वाराणसी, नोएडा और गोरखपुर में कराया जाएगा। इसी कारण विश्वविद्यालय की परीक्षाएं जो 23 मई 2023 से आयोजित होने वाली थी उन्हें स्थगित कर दिनांक 5 जून 2023 से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। यह सूचना पत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार के द्वारा जारी किया गया है।