Noida Authority: कौन हैं नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ लोकेश एम

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 जुलाई 2023): नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का तबादला हो गया है, उनके स्थान पर कानपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम को नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।

कौन है नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम

नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ डॉ लोकेश एम 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आईएएस अधिकारी लोकेश एम मूल रूप से कर्नाटक के निवासी हैं। 2006 में अलीगढ़ से ट्रेनिंग की थी। 10 अगस्त 2007 से 4 मई 2008 तक वह सहारनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रहे। उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण और नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव भी रह चुके हैं आईएएस लोकेश एम। वर्तमान में वह कानपुर के मंडलायुक्त हैं, अब उन्हें नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन कार्यों के कारण रहे हैं चर्चित

2005 बैच के अधिकारी लोकेश एम अपने कार्यों की वजह से खासा चर्चा में रहे हैं। कानपुर मंडलायुक्त का कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर जोर, सड़क खोदने पर कार्रवाई, सड़क दुर्घटना की समीक्षा सहित कई अन्य कार्यों एवं अपने तेज तर्रार पहचान के लिए जाने जाते हैं।