पर्थला ब्रिज के एक हिस्से में आया उभार, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (19 जुलाई 2023): पिछले महीने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्थला ब्रिज का उद्घाटन किया गया। अब नोएडा का यह पर्थला ब्रिज चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, सेतु पर पानी सोखने के कारण एक भाग में उभार आ गया है। हालांकि एक महीने पहले बने हुए इस ब्रिज में इस तरह के हालात बनना एक बड़ा सवाल है।

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ने इस मामले पर कहा है कि लोग लागत और क्षति की बड़ी-बड़ी कहानियां सुना रहे हैं। सेतु के द्वारा अतिरिक्त पानी सोखने के कारण सेतु का छोटा सा भाग उभर आया है। जिस जगह पर वह पेच आया है वहां कुछ लोगों द्वारा जान बूझकर उसे खोदा गया है। क्षतिग्रस्त सड़क पर अस्थाई मरम्मत करा दी गई है। बारिश की स्थितियों में जैसे ही सुधार आता है उसके तुरंत बाद नोएडा अथॉरिटी द्वारा अंतिम मरम्मत की जाएगी।

लोगों का कहना है कि लास्ट मंथ उद्घाटन होने के बाद छोटा सा डैमेज भी कैसे हो गया। और उनका प्रश्न यही है कि नई बनी सड़के क्यों खराब हो रही है। इस पर अधिकारियों एवं ठेकेदारों की जवाबदेही होनी चाहिए।।