होली को लेकर पुलिस की निगरानी तेज, ड्रोन कैमरे से हुडदंग करने वालों पर रखी जाएगी नजर

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16/03/2022): आगामी होली पर किसी प्रकार का हुडदंग ना हो इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने अभी से तैयारी करना प्रारंभ कर दिया है।इस बार होली पर ड्रोन कैमरे में हर गतिविधियों को रिकॉर्ड की जाएगी। होली के साथ-साथ शब-ए-बरात होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से इस बार पुलिस ने दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस कर्मियों के अलावा पीएसी बल की भी तैनाती होगी।

इसके अलावा होलिका दहन को लेकर एक होलिका दहन समिति भी बनाई गई है, जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल किए गए हैं। और संवेदनशील जगहों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।चप्पे- चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा।

इसके साथ ही पुलिस शांति समिति की बैठक कर रही है और क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर रही है। विभाग के शीर्ष अधिकारी इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारीयों का निरीक्षण करेंगे।