प्राधिकरण के करोड़पति इंजीनियर और कर्मचार ियों पर गिर सकती है गाज

देश के सबसे अमीर प्राधिकरण कहे जाने वाले नोएडा ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के कर्मचारी और इंजीनियर करोड़पति की संख्या कम नहीं हैं। ऐसे तमाम इंजीनियर और कर्मचारी हैं, जो कुछ वर्ष पहले तक टूटे हुए स्कूटर से चलते थे। आज वे ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी कारों से सफर कर रहे हैं। अब योगी सरकार की नजर मे ये लोग आ गए है और नोएडा प्राधिकरण में पिछली सरकारों के द्वारा हुऐ घोटालो पर जाँच के आदेश दिए है। हालांकि आयकर विभाग द्वारा पूर्व प्राधिकरण कर्मी यशपाल त्यागी पर शिकंजा कसे जाने के बाद कई प्राधिकरण कर्मी और इंजीनियरों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई हैं नोएडा प्राधिकरण में कई इंजीनियर ऐसे हैं, जो न तो घर से मजबूत थे न ही उनके पास कार थी। आज वे शहर के पॉश सेक्टरों में दो-दो कोठियों के मालिक बनने के साथ लाखों रुपये कीमत की गाड़ियों में घूम रहे हैं। करोड़ों रुपये की कोठियां और लाखों की गाड़ियों का प्रतिमाह जितना मेटेनेंस खर्च है, उतनी तो कई इंजीनियरों की सैलरी भी नहीं है। कई इंजीनियर और प्राधिकरण कर्मी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बच्चों की शादी में दहेज के रूप में लग्जरी गाड़ियां दी हैं। वह भी एक नहीं, दो व तीन गाड़ियां एक शादी में दी गई हैं। मर्सिडीज टू-सीटर से लेकर बीएमडब्ल्यू तक शादी में दूल्हे और उसके पिता को दी गई हैं। इंजीनियर ऐसे भी हैं, जिन्होंने शहर में संपत्ति तो खूब बनाई, लेकिन कुछ अपने रिश्तेदारों के नाम पर और कुछ बेनामी। कई ऐसे हैं, जिनके रिश्तेदार भी करोड़पति बन चुके हैं। जबकि इनमें से अधिकांश के पास कोई काम तक नहीं है। कई प्राधिकरण कर्मियों की स्वयं की कंपनियां भी चल रही हैं तो कुछ ने बिजनेस कर रखा है। हालांकि यशपाल त्यागी के घर आयकर के छापे के बाद एक बात सभी के दिमाग में कौंध रही है कि सेवानिवृत होने के बाद भी अकूत संपत्ति मामले में कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में कई इंजीनियर अब अपने पैसे को नोएडा व एनसीआर में खर्च करने के बजाय विदेश में लगाने की तैयारी में हैं।