हाईटेक सिटी नोएडा में मॉर्निंग वॉक करना पड़ सकता है भारी, जानें क्यों?

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27 अक्टूबर 2023): उत्तर प्रदेश का विंडो सिटी एवं हाईटेक सिटी कहा जाने वाला शहर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोग इन दिनों काफी चिंतित हैं। उनके परेशानी का सबसे बड़ा सबब है बढ़ता प्रदूषण। इन दिनों नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का ये आलम है कि लोग मॉर्निंग वॉक करने एवं घरों से सुबह में निकलने से काफी डरते हैं।

जहरीली हवा के कारण लोगों का जीना हुआ दुभर

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है। लोगों का खुली हवा में सांस लेना और मॉर्निंग वॉक करना दुभर हो गया है। जो लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं उन्हें यह डर सता रहा है कि इस जहरीली हवा में निकलने से कहीं उनका फेफड़ा खराब ना हो जाए। सरकार और नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है।

आपको बता दें कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के हवा में जहर घुल रहा है। यह जहर धूल और धुएं के रूप शरीर में प्रवेश कर लोगों को बीमार बना रहा है। पीएम 10 में ज्यादातर धूल और मिट्टी के कण होते हैं। इससे अस्थमा, दिल और एलर्जी संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।

AQI की भयावह स्थिति

सेक्टर 62: 272
सेक्टर 125: 183
सेक्टर 1: 207
सेक्टर 116: 191
नॉलेज पार्क 3: 287
नॉलेज पार्क 5: 257