“विकसित भारत संकल्प यात्रा” का तीसरा दिन, सरकार की योजनाओं को किया गया प्रदर्शित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (09 दिसंबर 2023): “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तीसरे दिन नोएडा विधायक पंकज सिंह, डॉ वी एस चौहान और जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता मौजूद रहे। यात्रा बरोला हनुमान मंदिर के पास 75 मीटर रोड और सामुदायिक केंद्र मोरना में रही। जहां भारत सरकार की सभी योजनाओं को लेकर प्रदर्शनी और कैम्प लगाये गये। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहां पर स्थानीय लोगों ने जानकारी प्राप्त की । जिसमें जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवल, आयुष, कृषि विभाग, हस्तशिल्प विभाग, हथकरघा विभाग आदि शामिल थे।

पंकज सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित देश 2047 में बनने जा रहा है और अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, जर्मनी आदि देशों की श्रेणी में आ जाएगा। सरकार की सभी लाभकारी योजाओं से आज जन जन को लाभ मिल रहा है। पिछले 5 वर्ष से चल रही गरीबों को फ़्री राशन योजना को भी आगे बढ़ाया गया है।” विधायक ने सभी लोगों से इस योजनाओं को विस्तार से जानने और इन स्कीमों से लाभ लेने को कहा।

यात्रा में मोबाइल वैन पर एलईडी स्क्रीन, आडियो विजुअल सामग्री ब्रोशर, बुकलेट आदि सज्जित है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नोडल अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाई गई है, जिसमें केंद्रीय संगठन और संस्थानों के दो प्रतिनिधि रहेंगे। यह समिति सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करेगी।

कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष गोपाल गौड़, गोविंद कौरंगों, जिला महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरजा सिंह, महेश अवना, गिरीश कोटनाला, छान अवाना, संजय बैंसला, मनोज चौहान, धर्मेंद्र चौहान, बबलू यादव, उमेश यादव, सरफराज अली, मल्लिकेश्वर झा, सुचित्रा कक्कड़, ओम यादव, राहुल शर्मा, अनु चौधरी, विवेक मिश्रा, करतार सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, इंद्रजीत खटाना सहित जिला व मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।