धरना प्रदर्शन को लेकर किसानों से बातचीत, अधिकारी और किसान आमने-सामने

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (14 फरवरी 2024)

किसानों के मुद्दों को लेकर सूरजपुर कलेक्ट्रेट में हाई लेवल बातचीत में अधिकारियों ने जताई सहमति। जय जवान, जय किसान मोर्चा; भारतीय किसान परिषद और अखिल भारतीय किसान सभा के नेताओं की उपस्थिति में आयोजित मीटिंग में मिला संवाद का संकेत।

महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

कलेक्ट्रेट में हुई मीटिंग में किसानों के 10% प्लॉट, आबादी का निस्तारण, नई भूमि अधिग्रहण पॉलिसी और एनटीपीसी दादरी के समान रोजगार व मुआवजे का मुद्दा उठाया गया। सभी पक्षों के बीच सहमति की राह निकाली गई और 18 फरवरी तक हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।

समाधान की उम्मीद

अधिकारियों ने अन्य मुद्दों पर भी वार्ता करने की सहमति दी है, जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान संभव हो सके। तीनों मोर्चों ने धरना जारी रहने की याचिका की है जब तक मुद्दों का समाधान नहीं होता।।