नॉएडा : 46 दिन से धरने पर बैठे किसानो ने अपने खून से प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री को लिखा खत

नॉएडा : पिछले 46 दिनों से अपनी मांगो को लेकर बैठे मंगरोली गांव के किसानो अभी तक कोई भी आश्वासन नहीं मिला है , और किसान भी अपनी मांगो को लेकर जिद पर अड़े है जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यहाँ से नहीं हटेंगे। आपको बता दे कि एक्सप्रेसवे क्षेत्र के गांव दोस्तपुर मंगरौली के किसान नोएडा प्राधिकरण व जिला प्रशासन द्वारा लगातार 46 वें दिन मांगें न माने जाने के विरोध में धरने पर रहे। आज उन्होंने अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम नगर मैजिस्ट्रेट नोएडा को ज्ञापन पत्र सौपा । इस मोके पर चमन प्रधान ने कहा कि प्रशसन व् प्राधिकरण ने इलाहबाद हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद किसानो की जमीन अधिगहण रही है। और प्राधिकरण के द्वारा आवर्ड घोषित करते हुए 118 रुपये पर मीटर की दर से ले लिया है साथ ही उनकी आबादी वाली जमीन को भी अधिकृत कर लिया है , गौतमबुद्ध नगर जिले के तीनों विधायक व सांसद किसानों की समस्याओं का हल नहीं करवा पा रहे हैं। तमाम राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और एक दर्जन से ज्यादा गांव के किसान उनसे मिल चुके हैं और अपना समर्थन दिया है। और जबतक मांगे पूरी नहीं होतो है ये धरना जारी रहेगा , धरने में सुखबीर सिंह चौहान, डॉ़ चन्द्रपाल शर्मा, देव चौहान, जगराम शामिल हु