दो सेक्टरों में कंपोस्टिंग मशीन के लिए आर डब्ल्यूए ने दिया पैसा

दो सेक्टरों में कंपोस्टिंग मशीन के लिए आरडब्ल्यूए ने दिया पैसा

नोएडा। सेक्टरों में कचर निस्तारण के लिए प्राधिकरण की मुहिम रंग लाने लगी है। इसके तहत प्राधिकरण सेक्टर में कंपोस्टिंग मशीन लगाएगा। इसमे आने वाले खर्चा का महज 5 प्रतिशत ही आरडब्ल्यूए को देना होगा। लिहाजा शुक्रवार को सेक्टर-93 व 108 के आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण को मशीन खदरीने के लिए चेक दिए। यहा मशीन लगा दी जाएगी। इसके बाद सेक्टर से निकलने वाले कचरे का निस्तारण यही कर दिया जाएगा। साथ ही इससे बनने वाली खाद की खरीदफरोक प्राधिकरण का उद्यान वि•ााग करेगा। मिलने वाले पैसों से विद्युत बिल व कर्मचारियों की तंख्वा दी जाएगी। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि कंपोस्टिंग मशीन को लेकर लगातार फोन आ रहे है। जल्द ही आधा दर्जन से ज्यादा सेक्टरों में कंपोस्टिंग मशीन लगा दी जाएगी।