फीस वृद्धि पर नोएडा – ग्रेटर नोएडा के 7 स्कूलों को भेजा नोटिस , 15 दिन के अंदर माँगा जवाब

फ़ीस बढ़ोतरी को लेकर जिला अधिकारी ने कुछ दिनों पहले बड़ी कार्यवाही की थी , जिसके बाद अभिभावकों को राहत मिली , लेकिन अभी कुछ ऐसे स्कूल है , जिन्होंने अभी तक फ़ीस बढ़ोतरी में कमी नहीं की है | वही स्कूलों में फीस बढ़ोतरी से परेशान अभिभावकों की शिकायत पर जिला फीस कमिटी ने 7 नए स्कूलों को नोटिस भेजा है। इन स्कूलों को 15 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि अभिभावकों ने लोटस वैली नोएडा, रॉकवुड स्कूल नोएडा, रायन इंटरनैशनल ग्रेनो वेस्ट और एसेंट पब्लिक स्कूल समेत सात स्कूलों की अधिक फीस लेने की शिकायत दी थी। नए मामलों की सुनवाई जिला फीस नियतन कमिटी के अध्यक्ष बीएन सिंह के नेतृत्व में जिला फीस कमिटी की अगली बैठक की जाएगी।