नोएडा में यू-टर्न की दीवार 65 मीटर बढ़ाई , रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों के खिलाफ उठाया कदम

नोएडा शहर में अभी तक देखा गया है की जो यू-टर्न बने हैं उनमें पब्लिक की रॉन्ग साइड चलने की आदत है | जिसको रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक नई पहल करने जा रहा है | आपको बता दे की नोएडा के सेक्टर-51-72 के बीच बनाए गए यू-टर्न की दीवार निर्धारित लंबाई से 65 मीटर ज्यादा रखी गई है।

आमतौर पर अधिकतम 15 मीटर तक यू-टर्न की दीवार की लंबाई होती है। यहां डबल यू-टर्न की दीवार की लंबाई 80 मीटर है। प्राधिकरण  के नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी विभाग) के मुताबिक शहर में यह प्रयोग पहली बार किया गया है। यदि यह सफल होता है तो भविष्य में बनाए जाने वाले यू-टर्नों में इसे प्रयोग किया जाएगा।

दरअसल शहर में अभी तक जो यू-टर्न बने हैं उनमें पब्लिक की रॉन्ग साइड चलने की आदत है। इसी के चलते रोड एक्सपर्ट की सलाह पर यह प्रयोग किया गया है। 80 मीटर की लंबाई काफी होने से लोग ट्रैफिक में रॉन्ग साइड चलने से कतरा रहे हैं जबकि पहले कम लंबाई होने से तुरंत वाहन को रॉन्ग साइड ले लेते थे।