सोसाइटी में चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए निवासियों ने की बैठक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित फ्यूजन होम सोसायटी में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए रविवार को निवासियों ने मेंटिनेंस स्टाफ के साथ सुरक्षा के मुद्दे पर मीटिंग की। लोगों का कहना है कि सोसायटी में पिछले दिनों दिनदहाड़े दो फ्लैट का गेट तोड़कर चोरी हुई थी, जिसके बाद लोग काफी डर हुए थे।
सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। सोसायटी में रहने वाले प्रतीक गुप्ता नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जिनके घर से लगभग 50 हजार रुपये व साढ़े 4 लाख रुपये कीमत की जूलरी चोरी हो गए थे।
वहीं 15वें फ्लोर पर रहने वाले प्रदीप के घर से लगभग 9 लाख रुपये की चोरी हुई थी। सोसायटी की सुरक्षा एजेंसी पर लोगों ने मेंटिनेस स्टाफ के सामने सवाल उठाए। मेंटिनेस स्टाफ के लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की बात कही है।
मीटिंग में धीरज सिंह, प्रवीण वर्मा, अशोक गुप्ता, सिद्धार्थ कनौज, प्रदीप गुप्ता, प्रतीक श्रीवास्तव, जय वर्धन, हरीश अवस्थी, सुदीप, प्रतीक गुप्ता आदि मौजूद रहे।