देश की राजधानी दिल्ली में हुआ जय हो नेशनल अवार्ड 2019 का धमाकेदार आयोजन, पूरे देश से आए 44 अलग अलग फील्ड के लोगो को अवार्ड दिए गए जिसमे दिल्ली एनसीआर में फ़्लेट बॉयर्स की समस्याओं के लिए लड़ रही एसोसिएशन नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान और महासचिव रश्मि पाण्डेय नोएड़ा, ग्रेटर नोएड़ा, नोएड़ा एक्सटेंशन क्षेत्र के समाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन और स्थायी योगदान के लिए जय हो नैशनल अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया । उनको ये अवार्ड नोएड़ा, ग्रेटर नोएडा, नोएड़ा एक्सटेंशन में होने वाली बिल्डर बॉयर्स समस्याओं के लिए पिछले दस साल से लगातार प्रयासों तथा समाज सुधार के कार्यों में प्रयासरत्त रहने के लिए दिया गया है। इसमें सभी कैटेगरी में 15 राज्यों से 40 महान समाज सेवियो और संस्कृति जो देश हित में कार्य कर रहे है उन्हें ये अवार्ड दिया गया
ऑन टाइम वर्ल्ड मीडिया & बीएन स्मार्ट मीडिया द्वारा देश के ऐसे महान समाज सेवी, टेलेंटेड यूथ, बॉलीवुड स्टार, क़ाबित्री, गजल, और ब्रांड आइकॉन, कोई जय हो अवार्ड देकर सम्मानित किया, इस अवार्ड शो के बॉलीवुड गेस्ट हिंदी फ़िल्म के हीरो और युथ स्टार देव शर्मा, (जक्शन वाराणसी, हीरोपंती, यारियाँ, और मुज्जफरनगर, टू मच, आदि फिल्मो के स्टार और अनुपम श्याम ओझा, सज्जन सिंह, सीनियर स्टार, धीरज पंडित, डायरेक्टर, लव सिंह डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोडूसर, कमलेश राजपूत प्रोडूसर जक्शन वाराणसी, की पूरी टीम मौजूद रही ऑन टाइम फाउंडर विजेंद्र गोस्वामी ने बताया यह जय हो देश के टेलेंट को उनके उत्साह और उनके मनोवल के लिए दिया जाता है और स्पेशल गेस्ट विकास कुमार, डायरेक्टर, आभा पालीवाल, शालू सोनी फेस आइकॉन, डायरेक्टर लोकेश कुमार, रश्मि भाटी, इवेंट डायरेक्टर सविता अरोरा,, ब्रजेश श्रीबास्तब, अनुराग श्रीवास्तव, कमल चिप. के ऐन के होटल, रुमन मलिक, अनुराग चौधरी वौइस् ऑफ़ कॉप्स”चेयरमैन, कृष्ण कुमार खंडेलवाल अलवर, हांडा जी, मोनिका कंडपाल,नीलू थापा, रमेश चौधरी, उमेश कुमार बिजिनेस प्रमोटर, सुनील गुप्ता दुल्हन साड़ी शोरूम, कुमार संवत सीएम इंडिया न्यूज़, आदि गेस्ट मौजूद रहे
पुरे भारत से 44 लोगों कोई अलग अलग फील्ड में जय हो नेशनल अवार्ड देकर सम्मानित किया, समाजिक कार्य के लिए फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, उदित नारायण बैसला आर्टिस्ट प्रीति शेखर, मंजू चिप्पा, रेणुका यादव, निशा सैनी, अर्चना उपाध्याय, रश्मि पाण्डेय, हिमराज बिहार, बिंदिया पारीक अलवर, आफरीन, हनुमान सैनी, मनस्वी त्यागी, राजीव श्योराण ऐन आर आई, सुशीला सैनी, आदि अवार्डी को जय हो अवार्ड दिए गए और ऑन टाइम & बीएन स्मार्ट के ब्रांड आइकॉन को भी सम्मानित किया गया
आन्वी रावत इंटरनेशनल, गौरी सिंह एनसीआर, खुशी सोलंकी शाहदरा इशिता सिंह नेशनल डांस, आरु नामा राजस्थान, सुशील सैनी सीकर, प्रीती शेखर गुरग्राम, दिविशा दिल्ली, कवल तंवर न्यू दिल्ली, कँगना धमीजा सिरसा हरियाना, रेहान शर्मा पठानकोट, रोहित सक्सेना रुद्रपुर, आरसीद बाघी अंबाला, आदि ब्रांड आइकॉन को भी सम्मान देकर उनके टेलेंट की परफॉर्मेंस देखी