राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सेंचुरी निवासियों ने प्लास्टिक मुक्त सेंचरी अपार्टमेंट्स बनाने के लिए सेंचुरी बर्तन बैंक की स्थापना की जिसमे 300 बर्तन का सेट का उद्घाटन आज किया गया। RWA अध्य्क्ष पवन यादव ने बताया कि भंडारों व समारोह में प्लास्टिक बंदी को चल रहे अभियान को देखकर उन्होंने सेंचरी आपर्टमेन्ट के निवासियों से अपील की कि सभी लोग कम से कम 1-1 सेट सेंचुरी बर्तन बैंक को दान करें। जिससे सोसाएटी में प्लास्टिक पर पूर्ण रोक लागई जा सके। सबसे पहले इसकी शुरुआत अध्य्क्ष पवन यादव ने की और उन्होंने अपनी स्वर्गीय माताजी शुशीला देवी की याद में 51 वर्तन देने की घोषणा की और ग्रुप में एक संदेश डाल दिया कि सभी सोसाइटी को उपहार स्वरूप कम से कम 1 सेट दे और देखते ही देखते 300 सेट का आंकड़ा पार् हो गया।
ये बर्तन सभी को निशुल्क मिलेंगे जिससे सोसाएटी में प्लास्टिक मुक्ति संभव हो सकेगी।
सभी RWA, शहर वासियों से अपील करता हू, सभी अपने 2 सेक्टर सोसाएटी में ऐसे बर्तन बैंक खोले जो जरूरत पड़ने पर एक दूसरे को दिए जा सके।
माता की चौकी से पूर्व उनका विधिवत पूजन कर उदघाटन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी व स्व्च्छता प्रभारी एस सी मिश्रा द्वारा किया जाएगा।।