गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग लगातार अभियान संचालित किया कर रहा है। इस कड़ी में रेस्टोरेंट मे बिना वैध लाईसेंस के शराब परोसने की जांच के क्रम मे देर रात आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इंपरफैक्टो रेस्टोरेंट सेक्टर 135 में अवैध रूप से शराब परोसते पकड़ा गया।
मौके से हनीकेंन-127, करोना- 29, ट्यूबर्ग 31, किंगफिशर- 35, स्ट्रेला- 21; ब्रीज़र -29 किंगफिशर-14 केन ; वीरा- 27 कुल- 313 बोतल बीयर बरामद हुई। इसके अलावा ब्लैक डॉग-10 बोतल, एब्सलूट वोडका -4 बोतल, टीचर फिफ्टी -2 बोतल, मैजिक मोमेंट -3 बोतल, जेकब क्रेक रेड वाइन-2 बोतल, बकार्डी रम-2 बोतल, सिमरन आफ वोद्का 5- बोतल, शिवास रीगल-1 बोतल, रॉयल चैलेंज-1 बोतल, ब्लैक लेबल-3 बोतल, कुल-33 बोतल बरामद की गई |
जिस पर फ़ॉर सेल उत्तर प्रदेश का लेबुल लगा हुआ है। मौके पर रेस्टोरेंट्स मैनेजर विक्रांत और अनुज कुमार को गिरफ्तार कर थाना 135 एक्सप्रेस वे में एफआईआर पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जनपद में इसी प्रकार संचारित रहेगा।