NOIDA (01/01/2022): माह दिसम्बर में पूरे प्रदेश के यू0पी0-112 के रेस्पान्स टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा लगातार छठवी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। विगत माह जुलाई 2021 से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार प्रथम स्थान पर ही रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 400-450 इवेन्ट प्राप्त होते है। जिनको कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से डायल-112 से 65 चार पहिया पीआरवी व 51 दो पहिया पीआरवी द्वारा पहुंचकर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है। महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये, कमिश्नरेट में 06 महिला पीआरवी चलती है एवं हाईवे पर सुरक्षा व त्वरित रेस्पान्स के लिये 04 पीआरवी ईस्टने-पैरीफेरल तथा 02 पीआरवी यमुना एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है जिनके द्वारा हाईवे पर गस्त के साथ-साथ इवेन्ट की भी जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाती है। विगत दिसम्बर माह में प्रदेश के यू0पी0-112 में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर 03 बार ’’पीआरवी ऑफ द डे’’ का खिताब प्राप्त किया गया है।
1.दिनांक-15.12.2021 को थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत रिटा अस्पताल के पास 08 वर्षीय बच्ची भटकते हुये मिलने की सूचना पर पीआरवी 1856 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुॅचकर जनपद के कन्ट्रोल रूम, आस-पास के धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर से सूचना प्रेषित कर, काफी प्रयासों के बाद पता चला कि बच्ची के माता पिता ग्राम कुलेसरा गॉव में रहते है। पीआरवी कर्मियों द्वारा कुलेसरा गॉव जाकर बच्ची को उसकी मॉ एवं पिता के सकुशल सुपुर्दगी में देकर एक सराहनीय कार्य किया गया।
2. दिनांकः 18.12.2021 को थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत कार सं0 एमपी 07सीई 9448 का टायर फटने की सूचना पर पीआरवी 2648 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुॅचकर पता चला कि कॉलर अपने पति व बच्चों के साथ हरिद्वार से आगरा जा रही थी। पीआरवी कर्मियों द्वारा कॉलर को सुरक्षा प्रदान कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुये कासना से मिस्त्री को बुलाकर कार के टायर को ठीक कराया तथा कॉलर को सपरिवार के इनके गन्तव्य के लिये सकुशल रवाना किया गया।
3.दिनांकः 21.12.2021 को थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत एक एक्सीडेन्ट की मौखिक सूचना पर पीआरवी 1271 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुॅचकर देखा की अज्ञात ट्रक एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर भाग गया, जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये, पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराकर, घटना की सूचना स्थानीय थाने एवं उनके परिजनों को देकर एक सराहनीय कार्य किया गया है।
माह दिसम्बर में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा कुल प्राप्त 12006 इवेंट का औसत रेस्पोन्स टाईम नगरीय क्षेत्र के लिये 06 मिनट 09 सेकंड व देहात के लिये 07 मिनट 58 सेकंड(कुल औसत समय 07 मिनट 29 सेकंड) रहा है। वर्ष 2021 में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा कुल 31 बार ’’पीआरवी ऑफ द डे’’ का खिताब प्राप्त किया गया है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा ऐसे ही त्वरित सहायता प्रदान करने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।