सेंचुरी अपार्टमेंट, सैक्टर 100 में आज स्वस्थ्य कैम्प व संस्कारशाला का आयोजन किया गया RWA अध्य्क्ष पवन यादव ने बताया कि पैसिफिक फिजियोथेरेपी व बिपारसी हॉस्पिटल सेक् 100 से आये डॉ0 जयंत यादव, डॉ कंचन भारद्वाज व डॉ अनीता यादव ने बच्चों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों के दांतों की वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा जांच की गई और दांतो की सफाई के बारे में बच्चो को विस्तार से बताया गया व महिलाओं को भी सर्दी के मौसम में बच्चो के बचाव व खुद के स्वस्थ रहने के नुक़्शे बातए गए। स्वस्थ्य कैम्प में लगभग 3 दर्जन महिलओं व 5 दर्जन बच्चों ने अपने स्वस्थ्य की जांच कराई। इसके बाद आर्ट ऑफ लिविंग के कोडिनेटर श्री सुरेश वर्मा ने बच्चो व माताओं को आज के दौर के संस्कारों से विमुक्त हो रहे बच्चो को बताया कि हम अपने बड़ो के साथ कैसे व्यवहार करें बच्चो के लिए माता पिता गुरु के चरण वंदन क्यो जरूरी है व कैसे करे, दुर्घटना के समय घर या स्कूल में आपको क्या करना है आदि के बारे में जानकारी दे गई व बच्चों को जीवन में अच्छे संस्कारों को अपनाने के बारे बताया गया।
सेंचुरी अपार्टमेंट निवासी श्रीश्री संस्कार केंद्र के कोर्डिनेटर सुरेश वर्मा जी ने बताया, कि श्री श्री संस्कार केंद्र , 6 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए देश के 23 राज्यो व 8 अन्य देशों में कार्य कर रहे हैं, जिसमें बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही नोएडा सैक्टर 100 में भी केंद्र शुरू किया जा रहा है।
इस दौरान सोसाएटी की महिलाओं व बच्चो ने कैम्प व संस्कारशाला में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। धन्यवाद।