नोएडा के सेक्टर 16 के निवासियों की जनसमस्या को सुनते कांग्रेस के कार्यकर्ता

महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में आज सैक्टर 16 जे जे कॉलोनी निवासियों की समस्याओं को जानने के लिए वहां पर आज एक बैठक का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के संयोजक अमर सिंह परिहार ने लोगों की समस्याओं के बारे में बताया कि लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं लेकिन राशन नहीं मिल पाता है। काफी लोगों ने राशन कार्ड के फार्म जमा कर रखे हैं लेकिन राशन कार्ड अभी तक नहीं मिले हैं। कुछ महिलाओं ने बताया कि शराब की दुकान खुली हुई है जिसकी वजह से बहन बेटियों का वहां से निकलना दूभर हो गया है। महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जे जे कॉलोनी वासियों की समस्याओं को सुना व जाना।अध्यक्ष मुकेश यादव ने सभी झुग्गीवासियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस ने हमेशा से गरीबों व मजदूरों के हितों की रक्षा व उनकी बेहतरी के लिए कार्य किया है और करेगी । लोगों को सरकार से मिल रही सभी सुविधाओं का पुरा लाभ मिलें इसके लिए हम सम्बधित अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का निराकरण करवाने का कार्य करेंगे। इसी अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने रामसिंह को सैक्टर 16 जे जे कॉलोनी एवं संजय सिंह को सैक्टर 18 जे जे कालोनी का अध्यक्ष मनोनीत किया। आज के कार्यक्रम में शामिल पधाधिरियों में वरिष्ठ नेता रमेशचंद्र तुगलपुरिया, उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता पवन शर्मा, मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिनेश अवाना, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक लियाकत चौधरी, एससी एसटी के जिला अध्यक्ष राजकुमार भारती, ब्लॉक अध्यक्ष सहाबुदीन, महासचिव सतेन्द्र शर्मा, सचिव विक्रम सिंह, सचिव यतेन्द्र शर्मा, सचिव अमर सिंह परिहार, समीर अंसारी, संजय सिंह, रामसिंह, सतीश पांचाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।