पवन गोयल
महासचिव
RWA-BCD, सैक्टर 48
देश में लॉक डाउन को धीरे धीरे से इस प्रकार चरणबद्व तरीके से हटाया जाना चाहिए जिससे कि लोगों में इससे संक्रमण का खतरा भी न बढ़े और देश वासियों को हो रही असुविधा भी कम की जा सके। जैसे कि शुरुआती दौर में देश के उन जिलों से इसे हटाया जाए जो पिछले 28 दिनों से संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हैं। अर्थात उनके यहां कोई भी संक्रमित व्यक्ति न होने की पुष्टि हो चुकी है। और इस दौरान इन जिलों की सीमाएं सील रहें। और फिर जो और जिले इस मापदंड को पूरा करते जाएं उन्हें भी इसी चरणबद्ध तरीके से खोला जाना चाहिए। इससे देश में लोगों में इसके प्रति घबराहट भी कम होगी। और लोगों के व्यवसाय पर भी अनुकूल असर आएगा। केवल उन्ही क्षेत्रों को खास तौर पर परिसीमित करते हुए लॉक डाउन व सील रखा जाए जहाँ इसका प्रकोप हो। उन क्षेत्रों से गुजरने वाली ट्रेनों व अन्य बस या ट्रक यातायात को वहां रूकने की अनुमति न हो दिया। इससे हम राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन में कारगर और सुरक्षित राहत दे सकते हैं। और जन जीवन को सामान्य करने में सफलता पाई जा सकती है। और देश की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को भी अत्यधिक कम किया जा सकता है।