ब्रजेश शर्मा (अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2
सेक्टर 78, नोयडा)
जिस तरह से प्रशासन, चिक्तिसा विभाग और प्राधिकरण कार्य कर रही है, उनको ध्यान रखते हुए पूरी सावधानी के साथ केवल महत्वपूर्ण संस्थानों को रोस्टर के तौर पे परमिशन मिलनी चाहिए, सॉफ्टवेयर वाले, पब्लिक सेक्टर ,सरकारी अध्यापक सभी अब घर से कार्य कर रहें है, जो कि अगले 2 /3 हफ़्तों तक जारी रहना चाहिए, और नोयडा के अधिकारियों को इस बात पे ज्यादा ध्यान देना चाहिए कि कैसे ज्यादा से ज्यादा जगहों पर लोगो की टेस्टिंग की जा सके। और अगर छोटी फैक्ट्री खुलती है तो उन्हें कंट्रोल कर पाना और मुश्किल होगा, सरकार को एनसीआर में फसे मजदूरो को उनको घर पहुचाने के दिशा में भी सोचना चाहिए, जिससे प्रशासन पर दबाब कम हो और कोरोना से सब मिलकर लड़ सके।