एस पी शर्मा
राष्ट्रीय सचिव
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन.
गौतमबुद्ध नगर सी पहचान एक विश्वस्तरीय औद्योगिक जनपद के रूप मे होती है यहा से सरकार को सबसे ज्यादा रिवेन्यू के साथ रोजगार कि सृजन भी होता है।
लौकडाउन मे यही सबसे पहले संक्रमण फैला लेकिन समय पर कठोर नियम के पालन से प्रशासन न इसपर रोक लगाने मे सफलता प्राप्त की है।
पिछले दिनो से औद्योगिक प्रतिष्ठान के खोलने के दबाब के साथ जनपद निवासी कामगार श्रमिकों की अनेक समस्याओं कि समानता करने के बाद शहर के लिए लाकडाऊन अभी आवश्यक है।
वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों मे जीवन को प्राथमिकता दी जाए।
इसीलिए सभी मांगो को दरकिनार करके लाकडाऊन का एक चरण कम से कम 14 दिन के लिए ओर बढाया जाए पूर्ण आश्वव्स्त होने के बाद ही चरण बद्ध तरीके से लाकडाऊन हटाया जाए।
सब मिलकर एक कदम सजगता से सहजता की ओर