नोएडा की सखी मिलन संस्था ने एक नई पहल की है । जी हाँ सखी मिलन ने नोएडा में पहली बार एक ऑनलाइन प्रदर्शिनी लेकर आ रहा है ।
ऑनलाइन राखी एंड तीज प्रदर्शनी, जहाँ छोटे उधोगों को अपना सामान बेचने और व्यवसाय बढाने का एक अद्धभुत मौका और प्लेटफार्म मिल रहा है । आपको बता दें कि ये प्रदर्शनी 23 जुलाई तक चलेगी , दरअसल इस प्रदर्शनी की शरुआत 9 जुलाई से हुई थी।
सुपर्णा भूषण सूद ने बताया कि हमने प्रदर्शकों से पिक्स मंगवाईं और उनका पूरा ब्यौरा भी जो की एफबी पर कैप्शन के रूप में लगाया। उनकी हर पिक्स में उनका ब्रांड का नाम और कांटेक्ट नम्बर भी। जिसे पढ़कर कई सखियों को तो आर्डर भी मिलने लगें ।
सखी मिलन के साथ jhakasdeals.in भी अब शामिल हैं जो प्रदर्शक को और भी बड़े प्लेटफार्म पर ले जायेगा। घर बैठे बैठे सामान बिकेगा ,बेचने वाला खुश खरीदने वाला खुश।
अब इसी तरह का इनिशिएटिव दिवाली में भी होगा ।
सुपर्णा भूषण सूद , इशा बंसल , नीलू कुलश्रेष्ठ , कामिनी जैन द्वारा यह पहल की जा रही है ।