आज फ़ोनरवा कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर अपने वृक्षारोपण अभियान के तहत सेंचुरी आपर्टमेंट सेक् 100 में आम के पौधे लगाये। RWA अध्य्क्ष व सचिव फ़ोनरवा पवन यादव ने बताया कि इस अवसर पर फ़ोनरवा अध्य्क्ष योगेंद्र शर्मा, संरक्षक दिनेश भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी यादव,सचिव योगेश शर्मा , RWA 116 महसचिव विक्रान्त चौधरी उपस्थित रहे।
एक वर्ष पूर्ण होने पर फ़ोनरवा ने किया वृक्ष रोपण
