नोटबंदी पर हालात बद से बत्तर: अशोक चौहान

TENNEWS NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा। दिन प्रतिदिन नोट बंदी के कारण ख़राब होते हालात को लेकर व्यापारियों, उद्यमियों , एवं आम जनता के बीच एक परिचर्चा का आयोजन सेक्टर 9 मे किया गया इस अवसर पर नोएडा विधानसभा प्रत्याशी एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चैयरमेन अशोक चौहान को आमंत्रित किया गया । इस अवसर पर दीनू सैफी एवं विपिन अग्रवाल ने नोट बंदी की समस्याओं से अवगत कराया । जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पे0टी0एम के द्वारा भुगतान करने से भी लाभ की जगह व्यापारी को हानि उठानी पड़ रही है किसी -किसी भुगतान के दौरान तो कैश वापस भी देना पढ़ रहा है । ट्रांस्पोटरों के पास गाडी चलवाने के लिए भी पैसा नहीं है ऐसे मे आने वाले समय मे समस्या और भी गंभीर हो जायेगी। इस अवसर पर अशोक चौहान ने कहा कि नोट बंदी के 37 दिन बाद भी हालात ठीक नहीं हुए हैं अपितु स्थिति और दयनीय हो गई है । बैंक और ए0टी0एम आज भी खाली पड़े है। रोजमर्रा की जरूरत पूरी करने के लिए भी पैसा आम जनता के पास नहीं है। उधमी एवं व्यापारियों के यहाँ कार्य कर रहे लोगो के बैंक अकाउंट खुलने मे जो आवश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं वह उनके पास उपलब्ध नहीं हैं और जो लोग सक्षम है दस्तावेज लाने मे तो उनके पास गांव पहुचने का किराया भाड़ा नही है। और जो लोग जो पूरे भारत से नोएडा आकार अपनी जीविका चला रहे थे और नोएडा के विकास मे सहयोग दे रहे थे अब उनके पास वापस गाँव जाने के अलावा कोई चारा नहीं है ।
करंट अकाउंट मे साप्ताहिक 50000 की लिमिट करने के बावजूद बमुश्किल 5000 रूपये मात्र निकल पा रहे हैं । नोएडा के 70% ए0टी0एम आज भी बंद पड़े हैं। और नोट बंदी के बाद से सरकार रोज नए नियम निकाल रही है अब सुंनने मे आ रहा है कि ऑनलाइन पैमेंट करने वालों को भाजपा सरकार नगद इनाम देगी वो भी अप्रेल माह मे इससे साफ है हालात 50 दिन नहीं बल्कि 500 दिन मे भी ठीक नहीं होने वाली और हो सकता है कोई भाजपा प्रवक्ता कह दे की ये मात्र एक जुमला था सरकार ने कहा था 50 दिन इंतज़ार कर लो फिर तो आदत पड़ जाएगी। इस अवसर पर विपिन अग्रवाल (अध्यक्ष व्यापार सभा नोएडा महानगर), राकेश गुप्ता, राजेश सिंघला, रामपत यादव, अर्जुन प्रजापति, मोहसीन सैफी, दीन मो0 सैफी, फारुख सैफी, विनीत, यूनिस खान, मुस्ताक खान, बाबु प्रधान, वासिम, सहित भारी संख्या में उद्योगपति, व्यापारी एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे