नोएडा सेक्टर -35, ग्राम मोरना मे ग्रामीणों न े अपनी समस्याओं के समाधान हेतु एक विशाल सभा क ा आयोजन किया

नोएडा सेक्टर -35, ग्राम मोरना मे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के समाधान हेतु एक विशाल सभा का आयोजन किया जिसमें समाजवादी पार्टी के नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी अशोक चौहान को मुख्य अतिथि बतौर आमंत्रित किया गया । ग्राम वासियों ने सपा प्रत्यासी का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी अशोक चौहान के समक्ष गांव की टूटी हुई सड़के, बिजली, पानी सप्लाई एवं मुआवजे संबंधी कई समस्याओं को रखा। ग्रामीणों की सभी समस्याएं सुनने के पश्चात सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने कहा कि ग्रामीणों की सभी समस्याओं का निदान कराया जायेगा। प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों एवं शासन को उक्त समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बहाई गई है। आज गांव-गांव तक सड़कों का निर्माण जहां कराया गया वहीं ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मिल रही है। नोएडा के किसानों को 5% भूमि के भूखंडों के पत्र मिलने लगे हैं और बाकी जो भी किसान अभी रह गए है उनको भी जल्द ही भूखंड मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश में पुनः सपा की ही सरकार बनेगी। सपा विकास कार्यों के दम पर सत्ता में पुनः वापसी करेगी। इस अवसर पर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर , डा0 बलराज बैसोया, राजकुमार बैसोया, रमेश गौतम, चमन, योगेश शर्मा, अर्जुन ठाकुर, तेजराम जाटव, अजीत सिंह सहित भारी संख्या मे ग्रामीण एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।