जो आये वो गाये अगली सीरीज का पहला आयोजन 24 जून को
अनिल श्रीवास्तव ( सह मिडिया प्रभारी)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनदेखी प्रतिभाओ के विकास को लेकर प्रेरक कार्यक्रम "जो आये वो गाये" की अपार सफलता के बाद समाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स विभिन्न संस्थाओं के सक्रिय योगदान से एक बार फिर इस सीरीज का शुभारंभ नए शिरे से कर रहा है।एन.ई.ए., टी.आर. आई म्यूजिक ग्रुप, स्पर्श, डीएमएस आरोही ग्रुप, हारमोनी वेव्स, अग्रिम विद्यापीठ, गंधर्व बैंड आदि के सक्रिय सहयोग से नवरत्न फाउंडेशन्स इस सीरीज का पहला आयोजन आगामी 24 जून को नोएडा सेक्टर 6 स्थित एनईए सभागार में आयोजित करेगा।
बताते चले गत वर्ष अनदेखी प्रतिभाओ के विकास के विचार को चरितार्थ करते हुए इस कार्यक्रम श्रंखला को क्षेत्रवासियों ने जमकर सराहा था।जो आये वो गाये के विभन्न स्थानों पर आयोजित 11 संस्करण में प्रतिभागी लगभग 300 प्रतिभाओ ने भाग लिया था।उसके बाद हुई सेमी फाइनल प्रतियोगिता में लगभग 40 प्रतिभाओ ने अपना कौशल दिखाया।संगीत गुरुओं सोमेश्वर शर्मा, संजय पांडेय, देबू मुखर्जी, तुहिना चटर्जी, पंकज माथुर, कपिल तिवारी की निष्पक्ष कसौटी पर खरे उतरे 18 प्रतिभागियों ने ग्रैंड फिनाले में अपना स्थान सुनिश्चित किया था।दिल्ली के लोधी रोड स्थित इस्लामिक सेंटर में धूमधाम से सम्पन्न हुए ग्रैंड फिनाले में कपिल तिवारी टीम के शिवम को सर्वोच्च गायक का सम्मान मिला था वही तुहिना चटर्जी टीम के अभिषेक को द्वितीय पुरस्कार मिला था।
गत सीरीज की सफलता और क्षेत्रीय प्रतिभाओ की अपेक्षा को देखते हुए गत वर्ष की भांति 15 वर्ष से उपर की आयु की अनदेखी प्रतिभाओ के लिए इस सीरीज का आगाज 24 जून को नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में किया जाएगा।हालांकि समाजसेवी 15 वर्ष से कम आयु की प्रतिभाओ के विकास के लिए "जो आये वो गाये जूनियर" का आयोजन भी पारम्परिक रूप से करते हैं जिसमे अनदेखी बाल प्रतिभाएं लाभान्वित होती हैं।इस बार शुरू हो रहे जो आये वो गाये भाग 1 में पूर्व की भांति 15 वर्ष से उपर आयु की 30 अनदेखी प्रतिभाएं भाग लेकर सार्वजनिक मंच पर प्रतिभा प्रदर्शन करेंगी।
आप गीत संगीत में रुचि रखते हैं और किसी कारण या झिझक के चलते अपने अंदर छिपी प्रतिभा को दबा रहे हैं तो यह उस कला के साथ बेईमानी है।अक्सर देखा जाता है कि आवश्यक संसाधन व गाइड के अभाव में दिशा न मिलने की वजह से प्रतिभावान की प्रतिभा दम तोड़ देती है।इन सब बातों को देखते हुए प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स व उसकी सहयोगी संस्थाओं ने अनदेखी प्रतिभा विकास के विचार को मूर्त रूप देते हुए गत वर्ष एक कार्यक्रम श्रंखला आयोजित की थी।जो आये वो गाये नामक कार्यक्रम श्रंखला इतनी लोकप्रिय हुई कि देखते देखते नोएडा क्षेत्र की लगभग 300 छिपी प्रतिभाओ ने अपनी आमद दर्ज करवाई और समाज को दिखा दिया कि हम किसी से कम नही।15 वर्ष के किशोरों से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों तक के कला प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।इन प्रतिभाओ को ग्रैंड फिनाले में समाजसेवियों ने बाकायदा पुरस्कृत भी किया था।
प्रतिभा विकास का यह अनोखा अंदाज क्षेत्रवासियों को इतना पसंद आया कि अभी कुछ माह बीते ही थे कि समाजसेवियों, कला प्रेमियों व प्रतिभाओ की बेहद मांग पर नवरत्न फाउंडेशन्स इस जो आये वो गाये की सीरीज को दोहराने जा रहा है।जिसका शुभारम्भ 24 जून से होगा।यदि आप किसी झिझक या अन्य कारण से गीत संगीत के क्षेत्र में नही आगे आ पा रहे हैं तो झिझक छोड़िये और नवरत्न फाउंडेशन्स से तुरंत सम्पर्क कीजिये क्योंकि हर संस्करण में समय सीमा देखते हुए महज 30 प्रतिभाओ को मौका दिया जाता है।सबसे बड़ी बात की इस सार्वजनिक मंच पर पहुंचने के लिए कोई शुल्क भी नही लिया जाता।
आप सब कला प्रेमियों से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त सुरमयी कार्यक्रम में शाम 4:30 पर अपने व्यस्ततम समय से कुछ पल निकाल कर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से अनदेखी प्रतिभाओ का उत्साह बढ़ाएं।यह जो आये वो गाये 1 कार्यक्रम नोएडा सेक्टर 6 के बी -110 ए स्थित एनईए भवन में सायं साढ़े चार बजे से साढ़े आठ बजे तक चलेगा।आपकी उपस्थिति अनदेखी व नवोदित प्रतिभाओ का हौसला बढ़ाएगी।