पवन गोयल
हमें आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमारे सैक्टर 48 में नव पंजीकृत RWA-BCD, Sector 48 द्वारा सैक्टर के घरों की रसोइयों से निकलने वाले कूड़े, वृक्षों से झड़ने वाले पत्तों और उनकी छंटाई के बाद निकलने वाले हरे पत्तों और शाखाओं से जैविक खाद बनाने का आधुनिक संयंत्र नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से लगाया जा रहा है। जिसका शिलान्यास स्टेप फाउंडेशन स्कूल के सामने दिनांक 14 दिसंबर प्रातः 10 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ साथ फोनरवा के अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी और सैक्टर वासी भी उपस्थित रहेंगे। सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि इस अवसर पर उपस्थित हों और इसके समाचार के प्रचार और प्रसार द्वारा अन्य शहर वासियों को भी प्रेरित करें।