इस वक़्त मैं देश का असली हीरो सोनू सूद को मानता हूँ

By विनोद पांडेय

 

सचिन तेन्दुलकर का लाखों की संख्या में रन बनाना,अमिताभ बच्चन का फ़िल्म इंडस्ट्री में लम्बी पारी खेलना,सलमान खान का बेहतरीन एक्टिंग करके प्रशंसको का दीवाना बना देना,प्रसून जोशी का ख़ूब गाने लिखना और चेतन भगत के उपन्यास पर फ़िल्म बनना l यह सब कुछ देश की ज़मीनी तरक़्क़ी में किस तरह काम आ रहा है ,यह मेरी समझ के बाहर है l आम भारतीय आदमी के जीवन में इन लोगों के कार्यों का क्या महत्व ,इस पर भी मैं सोचूँगा क्योंकि मुझे लगता है कि इनके हर कामों में इनका अपना हित प्रथम है,इनका लाभ प्रथम है l

इस वक़्त मैं देश का असली हीरो सोनू सूद को मानता हूँ जो बिना किसी लाइम-लाइट के अपनी जान पर खेल कर लाखों परिवारों को जीने का हौसला दे रहे है,बिना किसी स्वार्थ के लाखों लोगों का पेट भर रहे हैं और बिना किसी की जाति और धर्म पूछे लाखों लोगों के सपनों को सच करने में जी जान से लगे हुए हैं l इतिहास ऐसे ही हीरो से आगे बढ़ता है जिसमें नाम दर्ज करवाने वाले तमाम लोग जुड़ते जाते हैं l

अच्छे दिनों के बहुत हीरो मिल जाएँगे लेकिन संकट के समय देश के काम आने वाला सच्चा हीरो होता है,मुसीबत में फँसे नागरिकों के सपने को सच करने में प्रत्यक्ष सहायता करना वाला सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त भी होता है l

हमें आज ऐसे ही हीरो की ज़रूरत है l