नोएडा की सामाजिक संस्था जन शक्ति सेवा समिति फ्लैट खरीदारों के समर्थन में जल्द सुप्रीम कोर्ट में बिल्डर्स द्वारा 2010 से फ्लैट खरीदारों से लिए गए ब्याज के विरुद्ध पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन फ़ाइल करने जा रही है।
जन शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र चोपडा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा बिल्डर्स से केवल 8.5% की दर से ब्याज लिया जा रहा है और वही बिल्डर फ्लैट खरीदारों से 18% की दर से ब्याज ले रहे हैँ।
इसका भार फ्लैट बायर्स पर आ रहा है, जबकि बिल्डर सीधे तौर पर मोटी कमाई कर रहे हैं और समय पर लोगों द्वारा खरीदे गए फ्लैट की पजेशन भी नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते जन शक्ति सेवा समिति ने यह फैसला लिया है कि वह फ्लैट बायर्स के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में बिल्डर के विरुद्ध पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन फाइल करने जा रही है।