नॉएडा : शहर में एक बार फिर से निजी स्कूलों बड़ी फीस के विरोध की तैयारियां चल रही है। 15 सितंबर को शहर के अंदर एक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा , अभियान के जरिये उन अभिभावकों को जोड़ा जायेगा जो इस विरोध से दूर रहे है।
सेक्टर 33 में ऑल नोएडा स्कूल्स पैररेन्ट्स एसोसिएशन की तरफ से बैठक का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि फीस बढ़ोतरी और फीस समायोजन पर स्कूलों के बाहर जाकर आम अभिभावकों तक भी आवाज पहुंचाएगी। इस दौरान पदाधिकारी के. अरुणाचलम ने कहा कि अभिभावकों से संपर्क के दौरान उनसे एक पत्र भी भरवाया जाएगा। बैठक के दौरान अभिभावकों ने स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पत्र भी पदाधिकारियों को सौंपे। तय किया गया कि सितंबर महीने में अभियान को संबंधित अधिकारियों तक भी पहुंचाया जाएगा।