जन शक्ति सेवा समिति ने सरकार से की मोरेटोरियन अवधि में ईएमआई पर जनता से ब्याज न लेने की मांग

नोएडा : जनशक्ति सेवा समिति ने वित्त मंत्री और रिज़र्व बैंक के गवर्नर से जनहित में मोरेटोरियम अवधि में जनता से कोरोना महामारी की अवधि में लॉक डाउन के कारण ईएमआई पर ब्याज न लेने की मांग की है।
जनशक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र चोपडा का कहना है कि सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा के कारण सभी प्रकार के उद्योग, दुकाने, फैक्ट्रियां और जो व्यक्ति ऑफिस या अन्य किसी प्रकार के कार्य में कार्यरत थे, लॉकडाउन के कारण सभी प्रकार के कार्य और आमदनी शून्य हो गयी थी।


अतः जनशक्ति सेवा समिति की भारत सरकार से मांग है कि लॉकडाउन के कारण मोरेटोरियम अवधि में जनता से ईएमआई के ब्याज पर ब्याज न लगाया जाये।