जनशक्ति सेवा समिति ने उत्तरप्रदेश के ऊर्जा मंत्री से नोएडा में बिजली आपूर्ति दिन में 24 घंटे सुचारु रूप से देने की मांग की है।
जनशक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र चोपडा ने कहा कि नोएडा नो कट जोन होने के बाबजूद बिजली आपूर्ति दिन के 24 घंटों में कई बार बाधित रहती है और बिजली विभाग में बात करने पर कई प्रकार की समस्याओं का उल्लेख किया जाता है।
जैसे कि बिजली के पुराने हो चुके बिजली के खम्बों का गिरना, पुरानी हो चुकी जर्ज़र तारों का टूटना, पेड़ों की छांटा जाना आदि।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि पहले सुचारु रूप से बिजली की आपूर्ति 24 घंटे करने की व्यवस्था की जाये और उसके पश्चात डीजल से चलने वाले जनरेटर पर रोक लगायी जाये।