टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (10/06/2022): कानपुर में अभी कुछ दिन पहले जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ था उस बवाल के बाद प्रदेश में शासन ने अलर्ट जारी किया हुआ है ऐसे में नोएडा में पुलिस कर्मियों की छुट्टी शनिवार तक रद्द कर दी गई है शांति व्यवस्था बनाने के लिए जुमे की नमाज को लेकर पीस कमेटी के साथ बैठक की गई है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है कि शुक्रवार को जुमा की नमाज़ से पूर्व जिले में पीस कमेटी की बैठक की गई दोनों पक्ष के धर्मगुरुओं को बुलाकर शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई। जुमे की नमाज को लेकर भी बातचीत की गई और यह भी बताया गया कि कोई घटना हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी सभी लोग सभी धर्मों का सम्मान करें धर्मगुरु अपने अपने स्तर पर अपने क्षेत्रों में लोगों को एक दूसरे के धर्म के प्रति सम्मान की भावना रखें और शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करें।
गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू है लिहाजा प्रदर्शन और जुलूस निकालने की पाबंदी है ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा समुदाय के लोगों से अपील है कि शुक्रवार नमाज पढ़ने के बाद सीधा अपने घरों की तरफ जाएं।
नोएडा के सेक्टर 8 सेक्टर 9 में डीसीपी राजेश ने बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया । शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज से पूर्व समुदाय के लोगों को शांति बनाए रखने का संदेश दिया डीसीपी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और ड्रोन की सहायता से भी निगरानी की जा रही है।।