– मुख्य अतिथि गो विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर ने बच्चों को ब्लेजर वितरित किए
– रेडियो नोएडा लोकमंच 91.2 एफएम पर होनहारों को समर्पित होगा कार्यक्रम पहला कदम
नोएडा, 28 जनवरी। नोएडा लोकमंच के शिक्षा को समर्पित अभियान बेहतर शिक्षा सरोकार में गुरुवार को कंपोजिट स्कूल छलेरा में 9 प्राइमरी व 5 जूनियर हाई स्कूल के 141 मेधावी छात्रों का ब्लेजर देकर सम्मान किया।
इसमे जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि एबीएसए वेदप्रकाश गुप्ता की मौजूदगी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर ने कहा कि शिक्षा के क्ष्रेत्र में नोएडा लोकमंच का अहम योगदान है। मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान करके संस्था ने इन छात्रों को खुशी का अहसास कराया है। नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा कि हमारी संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में साल भर काम करती रहेगी। स्कूलों मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सीरीज चलेगी। होनहार बच्चो को उभारने के लिए रेडियो नोएडा लोकमंच 91.2 एफएम पर पहला कदम नाम से जल्द कार्यक्रम शुरू होगा। इसमे मेधावी छात्रों को भी शामिल किया जाएगा। छलेरा गांव के पूर्व प्रधान मानसिंह ने कहा कि ग्रामीण बच्चो की प्रतिभा को जो सम्मान नोएडा लोकमंच ने दिया है वह सराहनीय प्रयास है। इस कार्यक्रम में सदरपुर, छलेरा, बरौला, आगाह पुर, सालारपुर व भंगेल आदि स्कूलों के होनहार छात्र शामिल हुए।
आयोजन में नोएडा लोकमंच के जे के चुग, आर एन श्रीवास्तव, मुकुल वाजपेयी, विभा बंसल, ब्रह्मप्रकाश, चंचल सिंह, मनीषा, राकेश, बिजेंद्र, रविन्द्र, गिरीश शुक्ला, राजेश शुक्ला, प्रकाश, अंजू व अनिता सक्सेना आदि शामिल रहे। मंच संचालन आर एन श्रीवास्तव व विनोद शर्मा ने किया। छलेरा गांव के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।