सेन्चुरी अपार्टमेंट सेक्टर 100 में स्वच्छत ा महाभियान

Lसेन्चुरी अपार्टमेंट सेक्टर 100 में स्वच्छता महाभियान को एक पर्व की तरह लिया सफाईगिरी के साथ 2 स्वच्छता पर हुवा चित्रकला का आयोजन। ठंड के बाबजूद बच्चो बड़ो का उत्साह देखते ही बनता था, वैसे सेंचुरी निवासी हर रविवार गंदगी पर वार कार्यक्रम के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाते है। पर आज शहर भर में चले अभियान में कुछ सदस्य लोटस बुलेवर्ड से भी सम्मलित हुए। मेरा यह मनाना है जिस तरह हम रोज गंदगी करते है उसी तरह रोज सफाई नहीं कर सकते तो कम से कम शाफ़ स्वच्छ रखने में सहयोग दे। ये शरूआत हमें खुद से ही करनी होगी। *देश मे आजादी के समय भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी स्व्च्छता अभियान चलाया था उन्होंने कहा था हरि का वास वहाँ 2 होता है जहॉ स्वच्छता का स्थान होता है जो व्यक्ति जितना स्वच्छ है वह उतना ही ईश्वर के निकट है। इसलिए वह मलिन बस्तियों में जाकर स्वच्छता के लिए जन जागरण करते थे और हमारे स्वच्छता कर्मियों से सबसे ज्यादा प्यार करते थे क्योंकि वह रोज सफाई करते है इसलिए हम साफ स्वच्छ माहौल में सांस ले पाते है। इसलिए अब हमें शर्म को छोड़कर सफाईगिरी को जीवन का हिस्सा बनाना ही होगा, जिससे हमारे आसपास नित्यप्रति साफ सुथरा रह सके। निवाशियो से सोसाएटी में पार्क की खाली पड़ी भूमि तथा सोसाएटी के बाहर 75मीटर रोड की सर्विसेज रोड पर साफ़ाई अभियान चलाया , गीले सूखे के अलग के बाद तय किया हम कैसे अपनी सोसाएटी को जीरो वेस्ट बना सके कि हमारे यहॉ से कम से कम गीला या सूखा कुडा सोसाएटी के बाहर जाए, इसके लिए अधिक से अधिक लोग कंपोस्ट बनाएं तथा सूखे कूड़े को Re Use करते हुए पुनः प्रयोग में लाएँ। घरो से निकले वेस्ट से नई 2 कलाकृतियों में तैयार करें। इसके साथ छोटे 2 बच्चों ने स्वच्छता विषय पर ड्रॉइंग कम्पटीशन में हिस्सा लिया तथा उनके माध्यम से स्वच्छता का संदेश बड़ो को दिया। *इसके साथ सभी से अनुरोध किया कि आप स्वमं, आपके इष्ट मित्र सभी से अपील करें और नोएडा को स्वच्छता सर्वे में अधिक से अधिक अंक देकर शहर को न01 बनाएं* क्योंकि हम हर काम मे आगे बस वोट देने के पीछे रह जाते है, इसलिये अधिक से अधिक वोट देकर शहर को जिताएँ। आज के अभियान में RWA टीम के साथ 2 स्वच्छता टीम व दर्जनों महिलाओँ बच्चो ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

धन्यवाद।

पवन यादव, सेंचुरी आपर्टमेंट, सेक्टर 100