बिसरख गाँव मे आज हेल्थ कैम्प लगाया गया, बीपी , शुगर, बुखार, ऑक्सीजन लेबल, पल्स , वजन आदि की जांच के साथ डॉक्टर्स की परामर्श और मुफ्त दवाइयां भी दी गयी।
प्रकाश अस्पताल द्वारा ये जन सेवा कॅरोना जैसी बीमारी को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है,
प्रकाश अस्पताल के विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि ये बीमारी अब शहर से गाँवो की तरफ फैल रही है और गाँव वासी इस गम्भीर बीमारी को कतई लापरवाही न करें और शुरवाती लक्षण दिखने पर ही इलाज शुरू कर दें तो बीमारी को शुरवात में ही आसानी से रोका जा सकता है,
इन्ही बातों के ध्यान में रखते हुए प्रकाश अस्पताल रोज किसी एक गाँव में अपनी कुशल टीम के साथ हेल्थ कैम्प करेगी और इस बीमारी से जंग लड़ने में प्रशाशन की पूरी मदद करेगी।
आज बिसरख गाँव मे हुए हेल्थ कैम्प में करीब 70 लोग आये, जिसमें कुछ लोगो को ही बुखार था,
अन्य लोगो को अन्य बीमारियां थी उनको जांच कर मुफ्त दवाइयां दी गयी,
कैम्प आयोजित कराने में गाँव के प्रधान श्री अजय जी और गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता संजय जी का विशेष सहयोग रहा,
इस कैम्प में डॉ करन, डा अनीता , स्टाफ नर्स भावना और अजीत , फार्मासिस्ट सौरभ ने इस मुश्किल समय मे भी गाँव मे आकर पूरी सुरक्षा के साथ सेवाभाव से अपनी सेवाएं दी।