ग्रामीण समस्याओं और समाधानों को लेकर सीईओ से मिला नोवरा

नॉएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 81 गाँवों की समस्याओं एवं समाधानों को लेकर नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नॉएडा सीईओ ऋतू माहेश्वरी से मिला, इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष अजय चौहान उपस्थित थे।  मुलाकात के दौरान संस्था ने प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में  बनाये जा रहे सार्वजानिक शौचालयों एवं ओपन जिम पर संतोष जताया, कोरोना काल में नॉएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को ऑक्सीजन बैंक, क्वारंटाइन सेण्टर के अलावा गरीबों के लिए  मुफ्त रसोई आदि के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

इसके बाद संस्था ने सीईओ महोदय से ग्रामीण मुद्दों पर चर्चा की जिसमें प्रमुख रूप से प्रत्येक माह ग्रामीणों के साथ क्षेत्रवार मीटिंग शुरू करने की मांग रखी गई, जैसा की सब जानते हैं के नॉएडा के गाँवों में कोई चुनी हुई लोकल बॉडी नहीं है ऐसे में गाँव की समस्याओं के निराकरण हेतु समितियों, आरडब्लूए, पूर्व प्रधानों एवं युवाओं को जोड़ना और उनसे उनकी समसस्याओं को जानने हेतु मीटिंग करना ज़रूरी है, नॉएडा सिटीजन चार्टर को भी मज़बूत किये जाने की ज़रूरत है जो कोरोना काल में बेहद कमज़ोर पड़  गया है, इसके अलावा बरात घरों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगवाए जाने की मांग भी नोवरा द्वारा की गई  सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइज़र की नौकरी भी ग्रामीणों को दी जानी चाहिए जिससे ग्रामीणों की मर्ज़ी के अनुसार सफाई कार्य सुचारु रूप से किया जा सके, इसके आलावा ग्रामीण मार्केटों जैसे अट्टा, भंगेल, हरौला आदि की स्तिथियाँ  बेहद ख़राब हैं उनपर ध्यान देना आवश्यक है, भंगेल में एलिवेटेड रोड निर्माण के कारण लगातार दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं, उसपर भी सीईओ का ध्यान आकृष्ट किया गया, इन सब समस्याओं और समाधानों को सुनने के बाद सीईओ ने इसपर विचार कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।