कोविड-19 काल में संस्था ने 168 कपल को एक-दूसरे से अलग होने से बचाया। बढ़ती घरेलू हिंसा, लिव इन रिलेशनशिप को देखते हुए संस्था को शुरू किया गया था। एक साल के कार्यकाल के दौरान पुलिस को सफलता मिली है।
रिश्तों के लिए संजीवनी बनी नोएडा पुलिस, FDRC के तहत कोरोना काल में टूटने से बचाए 169 परिवार।
