टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (21/01/2022) : प्रदेश में चारों तरफ कोरोना का कहर छाया हुआ है । गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1465 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 2186 लोगों के ठीक होने की सूचना है । इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 8278 है।
गौतमबुद्ध नगर पिछले 24 घण्टों में कोरोना मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर, वहीं तीसरे स्थान पर गाजियाबाद और जबकि पहले स्थान पर लखनऊ है।
पिछले 24 घण्टों में लखनऊ 2290 कोरोना मामले , गाजियाबाद में 778 कोरोना मामले और गौतमबुद्ध नगर में 1465 कोरोना मामले आए।