नोएडा। आज नोएडा रिक्शा ई-रिक्शा चालक समिति के अध्यक्ष बाबू प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने सपा प्रत्याशी अशोक चैहान से मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने नोएडा शहर के विभिन्न सेक्टरों में ई-रिक्शा स्टैंड बनवाने एवं रिक्शों पर सीरियल नंबर डलवाने की मांग की।
ई-रिक्शा चालक समिति के अध्यक्ष बाबू प्रधान ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों के समक्ष शहर में स्टैंड की समस्या सबसे बड़ी है। शहर में हजारों की तादाद में ई-रिक्शा हैं लेकिन नोएडा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा आज तक ई-रिक्शा चालकों के लिए कोई स्टैंड निर्धारित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-37 के पास ई-रिक्शा खडे होते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन ई-रिक्शा को हटाया जा रहा हैं ऐसे में ई-रिक्शा चालक सवारी को कहा उतारे एवं उन्हें कहां से बैठाये इसकी सबसे बड़ी समस्या हो गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ई-रिक्शा पर कोई सीरियल नंबर नहीं पड़े हैं जिस कारण कोई भी ई-रिक्शा चोरी हो जाने पर उसका कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं से सपा प्रत्याशी अशोक चैहान को अवगत कराया गया। सपा प्रत्याशी अशोक चैहान ने कहा कि उनकी मांग जायज हैं एवं इन मांगों को नोएडा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन से पूरा कराया जायेगा।
प्रतिनिधिमण्डल में आरके यादव, रवि डेढ़ा, संजीव चैहान, अरविंद, मुकेश कुमार, कालि साह, संजीव झा, मौ. तालीम, गजेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र, अजय चैहान, साबा करीम, शमशेर, अर्जुन कुमार, आजम खान, तनवीर, रहीश, सुल्तान अंसारी सहित सैकड़ों ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे।